Entertainment

क्लोई कर्दशियां, भाई की सगाई से ठगा महसूस कर रही हैं

640_Khloe_Kardashian_503676268

लॉस एंजेलिस। टेलीविजन रियलिटी स्टार क्लोई कर्दशियां भाई रोब कर्दशियां के मॉडल ब्लैक चीना से रिश्ते पर ठगा सा महसूस कर रही हैं और वे उनकी सगाई को नजरअंदाज कर रही हैं। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, कहा गया है कि क्लोई ब्लैक से रिश्ता रखने की वजह से भाई रोब से बहुत खफा हैं और अब उनकी सगाई की खबरों से और ज्यादा गुस्से में हैं। रोब व ब्लैक ने इस साल की शुरुआत में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।

एक सूत्र ने कहा, क्लोई को जब से रोब व ब्लैक की डेटिंग के बारे में पता चला है, तभी से ठगा सा महसूस कर रही हैं। उनका रवैया कभी नहीं बदला। उन दोनों की सगाई के बारे में पता चलने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनकी कोई इज्जत नहीं है। वह जली-भुनी पड़ी हैं..वह रोब को कोई शुभकामनाएं नहीं देने वाली हैं। वह सगाई से खुश से नहीं हैं और ना खुश होने का दिखावा करने वाली हैं। सूत्र ने कहा, उन्हें (क्लोई) यकीन नहीं हो रहा है कि रोब ने परिवार को इस बारे में पहले से नहीं बता रखा था।

=>
=>
loading...