International

इंडोनेशिया में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके

 

6+3+Magnitude+Earthquake+Rocks+Christchurch+bn5mkDz8v5Ol

जर्काता। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के पश्चिमी तट से लगे बेंकुलू प्रांत में रविवार को 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया की मौसम, जलवायु तथा भू-भौतिकी संबंधी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 9.14 बजे महसूस किए गए। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र बेंकुलू शहर से 61 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम तथा राजधानी जकार्ता से 556 किलोमीटर दूर समुद्र में 16 किलोमीटर की गहराई में था।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 तथा गहराई 55.3 किलोमीटर आंकी है। इंडोनेशिया की एजेंसी ने हालांकि स्पष्ट किया है इन झटकों से सुनामी की आशंका नहीं है। इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है, जहां कई टेक्टोनिक (विवर्तनिक) प्लेट्स मिलती हैं, जिस वजह से यह देश भूकंप दृष्टि से बेहद संवेदनशील है।

=>
=>
loading...