Regional

केरल के मंदिर में हुए अग्निकांड पर सोनिया, राहुल ने दुख व्यक्त किया

sonia-rahul-580x395

नई दिल्ली। कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केरल के मंदिर में हुए अग्निकांड पर दुख व्यक्त किया है। इस अग्निकांड में 96 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 350 से अधिक घायल हो गए हैं। सोनिया ने कहा, दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों की सलामती की प्रार्थना कर रही हूं। मैंने सरकार से पर्याप्त और तत्काल राहत के उपाय सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

राहुल ने बताया कि उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी से बात की और उनसे घायलों को पर्याप्त राहत, चिकित्सा सुविधाएं तथा सहायता देने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा, कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में विनाशकारी आग की खबर सदमे जैसी है। मेरी प्रार्थना उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है। यह अग्निकांड रविवार तड़के हुआ। तिरुवंतपुरम से 60 किलोमीटर दूर कोल्लम जिले के परावूर स्थित पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी के कारण यह आग लगी।

=>
=>
loading...