International

मेक्सिको में शराब कंपनी की 10 लाख लीटर से अधिक शराब जब्त

6564660-large

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वाली एक शराब निर्माता कंपनी की 10 लाख लीटर से अधिक शराब (टकीला) जब्त की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ‘टुगेदर अगेन्स्ट इलीगैलिटी’ नामक अभियान के तहत पिछले तीन सालों में यह सबसे बड़ा छापा मारा है। यह अभियान बाजार में अवैध रूप से उत्पादित शराब को कम करने का काम कर रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह छापामारी पश्चिमी राज्य जेलिस्को में टकीला एंबाजडोर कंपनी पर की गई थी। टकीला के उत्पादन में स्वच्छता मानकों की कमी और कानूनी दस्तावेज की कमी की वजह से इसका उत्पादन तुरंत बंद करवा दिया गया है। सुरक्षा अधिकारियों ने शराब के टैंकों से बिना लेबल वाली 9,80,399 लीटर और लेबल लगी 34,677, लीटर शराब जब्त की। वहीं उत्पादन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से गुजर रही करीब 55,000 लीटर शराब भी जब्त की है। इस अभियान की शुरुआत से अब तक अवैध रूप से उत्पादित कुल 4,858,000 लीटर शराब जब्त की जा चुकी है।

=>
=>
loading...