Entertainment

‘सरदार गब्बर सिंह’ ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

1415_pawan

चेन्नई। पवन कल्याण अभिनीत तेलुगू फिल्म ‘सरदार गब्बर सिंह’ ने दुनिया भर में रिलीज होने के पहले दिन 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। लेकिन, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने मीडिया मीडिया को बताया, “फिल्म ने दुनियाभर में पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की। यह शानदार शुरुआत थी, लेकिन प्रशंसकों और आलोचकों की शुरुआती बेहद खराब प्रतिक्रिया के बाद शनिवार को कई प्रमुख स्थानों पर इसकी कमाई में कमी आई।

त्रिनाथ का मानना है कि बड़ी रिलीज के लिए सप्ताहांत अधिक महत्वपूर्ण होता है। अब ‘सरदार गब्बर सिंह’ के लिए जरूरी है कि कमाई में आगे और गिरावट नहीं आए। उन्होंने कहा, “कई विदेशी स्थानों में इसकी कमाई में काफी गिरावट आई है। गुरुवार को इसकी रिकॉर्डतोड़ शुरुआत हुई वहीं शुक्रवार और शनिवार को इसकी कमाई कुछ खास नहीं रही और ये फिल्म के लिए बुरा संकेत है। के.एस. रविंद्र द्वारा निर्देशित फिल्म में काजल अग्रवाल, शरद केलकर और कबीर दुहन सिंह प्रमुख भुमिकाओं में हैं।

=>
=>
loading...