National

केरल मंदिर हादसे में ममता ने दु:ख जताया

mamathaकोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को केरल के एक मंदिर में लगी आग में करीब 100 लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, केरल से बहुत दुखद खबर मिली है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

मेरी दुआएं घायलों के साथ हैं। कोल्लम जिले के तटीय शहर परावूर के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार तड़के करीब 3.30 बजे आतिशबाजी के दौरान भयंकर रूप से आग लग गई, जिसमें 96 लोगों की मौत हो गई, जबकि 350 से अधिक घायल हो गए। मंदिर राजधानी तिरुवनंतपुरम से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

=>
=>
loading...