International

काबुल में बम विस्फोट में 64 की मौत

Yobe-blastकाबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए घातक बम विस्फोट में 64 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय ने बुधवार को मृतकों की संख्या के बारे में बताया और कहा कि विस्फोट में 347 लोग गायल हुए। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सिद्दीकी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, काबुल में मंगलवार सुबह हुए विस्फोट में मरनेवालों की संख्या 64 हो गई है।

मृतकों में सैन्यकर्मी और स्थानीय नागरिक भी हैं। विस्फोट में 347 लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि ट्रक में सवार तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने मंगलवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग नौ बजे पुल-ए-महमूद खान इलाके में देश की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी से जुड़े परिसर की दीवार से ट्रक बम को भिड़ा दिया, जिससे बड़ा विस्फोट हुआ था। इसके बाद ट्रक में सवार दो हथियारबंद आतंकवादी इमारत में घुसे, जहां सुरक्षा बलों से उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई।

=>
=>
loading...