National

मोदी ने जिलों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की वकालत की

narendra-modi

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 10वें सिविल सर्विसेज डे के पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासनों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव सकारात्मक बदलाव के लिए हितकार माहौल तैयार करेगा। मोदी ने कहा, “देश में कर्तव्य के निर्वहन में जिला प्रशासनों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि अगर उनके जिले पीछे रह जाते हैं और अच्छा काम करने पर नजर में नहीं आते हैं, तो उनसे आगे चल रहे जिलों को उनसे इसकी वजह जरूर पूछनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन को लोगों का भरोसा जीतने और अग्रसक्रिय रहने की कोशिश जरूर करनी चाहिए। मोदी ने कहा, “सिर्फ प्रशासक व नियंत्रक होना पर्याप्त नहीं है। हर किसी को हर स्तर पर बदलाव का एजेंट बनना होगा। चलिए हम एक ऐसा माहौल बनाएं, जहां हर कोई योगदान दे सके। 125 करोड़ भारतीयों की ताकत देश को आगे ले जाएगी।” उन्होंने लोगों से प्रत्येक बाधा को एक अवसर के रूप में लेने का अनुरोध किया। मोदी ने कहा, “जिंदगी में केवल वही लोग सुखी हो पाएंगे, जो थकते नहीं हैं और हर अड़चन को एक अवसर के रूप में लेते हैं।”

=>
=>
loading...