Sports

दशक का विश्व का सबसे अच्छा ‘स्पोर्ट्स’ शहर चुना गया मेलबर्न

8554

मेलबर्न | आस्ट्रेलिया के सबसे बड़ा और खूबसूरत शहरों में से एक मेलबर्न को बीते एक दशक का विश्व का सबसे अच्छा ‘स्पोर्ट्स’ शहर चुना गया। मेलबर्न ने लंदन, न्यूयार्क, टोक्यो, बर्लिन और सिडनी को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया है। मेलबर्न को 2016 अल्टीमेट स्पोटर्स सिटी अवार्ड्स में 14 वर्गो में से तीन वर्गो का खिताब हासिल किया। ‘स्पोटर्स सिटी ऑफ डेकेड’ पुरस्कार भी इनमें से एक है। साल 2006 के बाद मेलबर्न ने राष्ट्रमंडल खेल, फिना विश्व तैराकी चैम्पियनशिप, एएफसी एशियन कप, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस, एफ-1 रेस और हाल ही में रियल मेड्रिड तथा लीवरपूल के प्री-सीजन टूर्स की मेजबानी की है। वैसे मौजूदा समय में सबसे अच्छे स्पोर्ट्स सिटी का अवार्ड न्यूयार्क को मिला। मेलबर्न को 14 में से आठ वर्गो में नामांकन मिला था।

=>
=>
loading...