Entertainment

अमिताभ ने आग्रह किया, बच्चों को कामगार न बनाएं

471044-292594-amitabh-bachchan-650मुंबई। अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वे इस दुनिया को बच्चों के लिए एक बेहतर जगह बनाने में योगदान देते हुए कामगारों के तौर पर उनकी भर्ती न करें। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, बाल श्रम के खिलाफ अपनी आवाज ऐसे समय में उठाई है, जब क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट, शतरंज के उस्ताद विश्वनाथन आनंद, अभिनेत्री सोहा अली खान, मंदिरा बेदी और अभिनेता कुणाल खेमू जैसी मशहूर हस्तियां बाल श्रम के खिलाफ रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के ट्विटर अभियान में शामिल हुईं। इसे पिछले सप्ताह लांच किया गया।

पिछले चार दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे अमिताभ ने फिल्म निर्माण में युवाओं की प्रतिभा और समर्पण की सराहना की। उन्होंने पोस्ट किया, “फिल्म ‘पिंक’ का वो क्या दिन था। युवा प्रतिभा का अद्भुत काम देखने को मिला। पूरी यूनिट तालियां बजा रही थी, वे इसके हकदार हैं। अविश्वसनीय युवा प्रतिभा का साथ खुशियां लाता है। खुशी और हंसी के आंसू। भगवान उन्हें आर्शीवाद दें। सुजीत सरकार द्वारा निर्मित ‘पिंक’ बंगाली फिल्मकार अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित है। इसमें तापसी पन्नू भी प्रमुख भूमिका में हैं।

=>
=>
loading...