National

द्विपक्षीय वार्ता भारत, अफगानिस्तान के बीच

319043-s-jaishankar-700-1

दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार को होने वाले ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन से पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री हकमत करजाई के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, द्विपक्षीय वार्ता के साथ शुरुआत। हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से पहले विदेश सचिव अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री हकमत करजई से मिल रहे हैं।

यह बैठक जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी की मुलाकात से पहले हो रही है। गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर को भारत हार्ट ऑफ एशिया इस्तांबुल प्रोसेस सम्मलेन की मेजबानी करेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता लाना है। भारत के अलावा सम्मेलन में 13 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें अफगानिस्तान, अजरबेजान, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गीस्तान गणराज्य, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, तजाकिस्तान, तुर्की, तुर्कमेनिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) शामिल हैं।

इसके अलावा 17 सहायक देश भी हैं, जिनमें आस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क, मिस्र, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, इराक, जापान, नॉर्वे, पोलैंड, स्पेन, स्वीडन, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। इसके साथ ही 11 क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन इसे सहयोग दे रहे हैं, जिनमें संयुक्त राष्ट्र, इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी), उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो(, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ), दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) शामिल हैं।

=>
=>
loading...