International

ब्राजील में 91,387 जीका मामलों की पुष्टि

Mosquito-Zika-virus-jpg_1955778_ver1.0_1280_720

ब्रासीलिया | ब्राजील में इस साल अब तक जीका संक्रमण के 91,387 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 7,584 गर्भवती महिलाएं हैं, जिनकी संतानों के विकारों के साथ पैदा होने का खतरा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ब्राजील में प्रति 1,00,000 व्यक्तियों में 44.7 लोग जीका संक्रमण से पीड़ित हैं।

जीका के पहले संक्रमण का पता अप्रैल 2015 में पता चला था, जो अब देश के 27 राज्यों में फैल चुका है। राज्यों का बात की जाए तो रियो डी जेनेरियो इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। रियो में जीका संक्रमण के 25,930 मामले सामने आ चुके हैं, जहां इस साल अगस्त में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है। अब तक जीका से तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

=>
=>
loading...