International

ओबामा के आगामी जापान दौरे में हिरोशिमा छाया

maxresdefault (3)

टोक्यो । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को ग्रुप ऑफ सेवन (जी7) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए मई में जापान दौरे पर आना है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह हिरोशिमा का दौरा भी करेंगे। वह पद पर रहते हुए ऐसा करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। जापान के वित्तीय समाचारपत्र ‘निक्केई’ ने शुक्रवार को अमेरिका के अज्ञात अधिकारियों के हवाले से कहा कि ओबामा हिरोशिमा जाएंगे और वहां परमाणु निश:स्त्रीकरण पर एक भाषण देंगे।

रिपोर्ट में कहा गया, “अमेरिका व जापान की सरकार जी7 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन यानी 27 मई को ओबामा के इस दौरे की व्यवस्था करने पर काम कर रही हैं।” जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहिदे सुगा ने इस रिपोर्ट के बारे में सवाल किए जाने पर कहा कि अमेरिका व जापान ओबामा के हिरोशिमा दौरे को लेकर संयुक्त रूप से किसी योजना पर विचार-विमर्श नहीं कर रहे हैं। सरकार के शीर्ष प्रवक्ता ने कहा, “मैं टिप्पणी करने से बचूंगा।” वहीं, अमेरिका की ओर से भी अब तक इस बारे में कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया गया है। हाल में एक रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, “कोई निर्णय नहीं लिया गया है।”

=>
=>
loading...