International

सीआईसीए विदेश मंत्री बैठक को शी ने संबोधित किया

xi_main

बीजिंग। चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को राजधानी बीजिग में कांफ्रेंस ऑफ इंटरैक्शन एंड कांफिडेंस बिल्डिंग मेशर्ज इन एशिया (सीआईसीए) की पांचवीं विदेश मंत्री बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान शी के बयान में कोरियाई प्रायद्वीप व दक्षिण चीन सागर मुद्दा शामिल रहा। शी ने परमाणु मुद्दे पर एक बार फिर दोहराया कि चीन की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने, प्रायद्वीप में शांति व स्थिरता बनाए रखने और विवादों को वार्ता व बातचीत से हल करने की इसकी प्रतिबद्धता पर पूरी निष्ठा है।

शी ने सभी संबंधित पक्षों से संयम बरतने, उकसावे से बचने और जल्द परमाणु मुद्दे को वार्ता व बातचीत की पटरी पर वापस लेने का अनुरोध किया। शी ने यह भी कहा कि चीन हमेशा से दक्षिण चीन सागर में शांति व स्थिरता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही कहा कि चीन अपनी संप्रभुता, अधिकारों व हितों की दृढ़ता से हिफाजत करेगा और विवादों को दोस्ताना बातचीत व वार्ता के माध्यम से शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का इच्छुक है। सीआईसीए की स्थापना 1992 में एशिया में सुरक्षा मुद्दों पर मंत्रणा व वार्ता के लिए एक मंच के रूप में की गई थी। 26 देश इसके सदस्य हैं और 12 देश व अंतर्राष्ट्रीय संगठन इसके पर्यवेक्षक हैं।

=>
=>
loading...