Entertainment

भारतीय कार्टूनिस्ट मारियो की 90वीं जयंती पर डूडल समर्पित

mario-mirandas-90th-birthday-5168902390677504-hp

मुंबई | गूगल ने सोमवार को पद्मश्री व पद्मभूषण प्राप्तकर्ता भारतीय कार्टूनिस्ट मारियो डी मिरांडा की 90वीं जयंती पर उन्हें अपना होम पेज डूडल समर्पित किया। मारियो ने कार्टून व किरदार बनाने का अपना एक अलग ही स्टाइल ईजाद किया था। उन्हें समाचारपत्र ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ व साप्ताहिक पत्रिका ‘द इलस्ट्रेटिड वीकली आफ इंडिया’ के अलावा कई अन्य समाचारपत्रों, किताबों व पत्र-पत्रिकाओं में किए उनके काम के लिए याद किया जाता है। उन्हें मुंबई व गोवा की जिंदगी पर आधारित हास्यपूर्ण शेड्स वाली उनकी रंगारंग कहानियों के लिए जाना जाता है।

सर्च इंजन गूगल ने होमपेज पर मारियो को जो डूडल समर्पित किया है, वह कॉमिक आर्टिस्ट आरोन रीनियर ने बनाया है, जिन्हें भीड़ का चित्रण करने के लिए जाना जाता है। डूडल में भीड़भाड़ वाली मुंबई में बारिश का नजारा दिख रहा है, जिसमें एक चर्चित इमारत के अलावा विभिन्न समुदायों के लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने पारंपरिक परिधान से मुंबई को तड़का लगा दिया है। आरोन ने कहा, “मैंने उनका सबसे चर्चित स्टाइल चुना, जो अलग-अलग लोगों का आपस में बातचीत करना है।” मारियो के दोस्त व ‘मारियो गैलेरी’ के रक्षक गेरार्ड डा कुन्हा सोमवार को ‘द लाइफ ऑफ मारियो-1949’ नाम से एक किताब का विमोचन करेंगे।

=>
=>
loading...