Entertainment

अपनी फिल्मों की सफलता और असफलता का जिम्मा खुद उठाते हैं : मनोज

manoj bajpai

मुंबई | अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने अब तक के दो दशक से लंबे करियर में फिल्मों की सफलताएं-असफलताएं देखी हैं। उनका कहना है कि वह अपनी फिल्मों की सफलता और असफलता का जिम्मा खुद उठाते हैं और मानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल न करने के बावजूद फिल्म का प्रचार उनकी जिम्मेदारी है। मनोज ने मीडिया को बताया, “मैं स्वयं को फिल्म के प्रचार के लिए हाजिर रखता हूं। मैंने ऐसे कलाकार देखे हैं, जो अपनी फिल्म की असफलता के बाद भाग खड़े होते हैं। अपनी फिल्म का जिम्मा उठाना एक कलाकार के लिए सबसे बड़ा काम है।” अभिनेता ने कहा, “आप गलतियां कर सकते हैं, लेकिन उन्हें कबूल करना सबसे बड़ी बात है, जो बताता है कि आप सीखने के लिए तैयार हैं। मैं अपनी गलतियों का जिम्मा स्वयं उठाता हूं और फिल्मों का भी फिर चाहे वे अच्छी हों या बुरी। मैं अपनी फिल्मों के प्रचार हेतु मौजूद रहता हूं।” मनोज को आगामी फिल्म ‘ट्रैफिक’ में एक ट्रैफिक हवलदार के रूप में देखा जाएगा। इस फिल्म के किरदार के लिए की गई तैयारी के बारे में पूछे जाने पर मनोज ने कहा, “मैंने अपने आप को हवलदार के किरदार के लिए तैयार नहीं किया। मैंने स्वयं को एक इंसान बनने के लिए तैयार किया, जो वर्दी पहनता है..मुझे अपने आप को इसके लिए विशेष रूप से तैयार नहीं करना पड़ा।” राजेश पिल्लई(दिवंगत) निर्देशित फिल्म में जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता और सचिन खेड़कर भी हैं। यह छह मई को रिलीज होगी।

=>
=>
loading...