Regional

दिल्ली पुलिस के दरोगा को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

arrest (1)

नई दिल्ली | खुद को संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी बताकर 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के दरोगा और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एजेंसी के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए दरोगा का नाम केहर सिंह है। वह दक्षिण दिल्ली के जनकपुरी पुलिस थाने में तैनात था। रविवार रात सीबीआई ने रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद केहर सिंह के साथ उसके सहयोगी आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया।

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, “आरोपी के पास रिश्वत के रूप में ली गई 3 लाख रुपये की रकम भी बरामद की गई है।” आशुतोष लोगों के सामने कथित रूप से खुद को संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी के रूप में पेश करता था। सूत्रों का कहना है कि आशुतोष ने एक मामले में कथित रूप से इंस्पेक्टर की मदद मांगी थी, जिसमें उसे अपने आप को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के रूप में पेश करने पर गिरफ्तार किया गया था। वे दोनों रिश्वत की रकम पर मोलतोल कर रहे थे। सीबीआई ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मार कर 40 लाख रुपये भी बरामद किए। एक लालबत्ती लगी गाड़ी भी आशुतोष के घर से बरामद की गई है। अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान अभी जारी है।

=>
=>
loading...