Entertainment

मेरे साईं’ में अभिनय करेंगे अरुण सिंह

मुंबई, 27 मार्च (आईएएनएस)| ‘गदर – एक प्रेम कहानी’ और ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ में अभिनय कर चुके अभिनेता अरुण सिंह टीवी सीरियल ‘मेरे साईं’ में देवीदास का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सीरियल में वह एक गुरु का किरदार निभा रहे हैं जो विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाता है और ज्ञान प्राप्त करता है।

अरुण सिंह ने एक बयान में कहा, मैं देवीदास का किरदार निभा रहा हूं जो ईश्वरत्व और भक्ति का जानकार है। कहानी के अनुसार वह हिमालय से कई सालों बाद शिरणी लौटा है और उसे महसूस होता है कि गांव के लोग साईं के बारे में बात कर रहे हैं।

वह कहते हैं, इससे उसके गर्व को चोट पहुंचती है और वह साईं को धर्म और भगवान पर शास्त्रार्थ की चुनौती देता है। ‘मेरे साईं’ के सेट पर अच्छा माहौल होने के कारण वहां काम करना मजेदार रहा। सेट पर पहले दिन तो मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी धार्मिक स्थान पर पहुंच गया हूं।

‘मेरे साईं’ सीरियल सोनी चैनल पर प्रसारित होता है।

=>
=>
loading...