International

‘अमेरिका का रूसी राजनयिकों को निष्कासित करना दुर्भाग्यपूर्ण’

संयुक्त राष्ट्र, 27 मार्च (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र में मॉस्को के राजदूत वैसिली नेबेन्जिया ने कहा है कि अमेरिका का रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद गैर दोस्ताना कदम है।

अमेरिका ने सोमवार को 60 रूसी राजनयिकों पर खुफिया जासूस होने का आरोप लगाते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया था और साथ ही सिएटल में स्थित अपने वाणिज्य दूतावास को भी बंद करने का आदेश दिया।

अमेरिका ने ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस और उनकी बेटी पर रासायनिक हमला किए जाने के मामले के प्रतिक्रिया स्वरूप यह कदम उठाया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, निष्कासित किए गए 60 राजनयिकों में से 12 संयुक्त राष्ट्र में नेबेन्जिया के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य थे।

नेबेन्जिया ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ सुरक्षा परिषद के भोज से पूर्व संवाददाताओं से कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद गैर दोस्ताना कदम है। हमें सूचित किया गया कि संयुक्त राष्ट्र में रूसी मिशन के 12 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया गया है। उन्हें 2 अप्रैल तक यहां से चले जाने का आदेश दिया गया है।

इस मौके पर नेबेन्जिया और अमेरिकी राजदूत निकी हेली दोनों मौजूद थे।

हालांकि नेबेन्जिया ने इन 12 राजनयिकों के नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया।

=>
=>
loading...