HealthNational

उप्र : बुदेलखंड के 4 जिलों की गोशालाओं पर खर्च होंगे 258 लाख रुपये

लखनऊ, 28 मार्च (आईएएनएस/आईपीएन)। बुंदेलखंड के चार जनपदों चित्रकूट, ललितपुर, झांसी तथा हमीरपुर की पंजीकृत गोशालाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 258 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। साथ ही पशुधनविभाग द्वारा इन चारों जनपदों में गोशालाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने छुट्टा गोवंश की समस्या को देखते हुए प्रदेश की पंजीकृत गोशालाओं में वर्तमान में रखे गए पशुओं के अतिरिक्त अन्य छुट्टा पशुओं को भी रखे जाने के लिए 258 लाख रुपये मंजूर किए हैं।

इस धनराशि में से जनपद चित्रकूट के श्री स्वामी शोभन सरकार गोसेवा सदन, एंचवारा, जनपद ललितपुर की दयोदय पशु संरक्षण केंद्र गोशाला, झांसी की जय श्री कृष्ण गोशाला समिति ग्राम दिगारा तथा हमीरपुर की ओम गोसेवा समिति की गोशाला के सुदृढ़ीकरण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रत्येक गोशाला को प्रथम किस्त के रूप में 64.50 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

=>
=>
loading...