छपरा | बिहार के सारण जिले के मिर्जापुर बाजार में अपराधियों ने बुधवार की देर शाम मढौरा प्रखंड के उपप्रमुख सुकेश्वर दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया तथा सड़क जामकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के अनुसार, दीक्षित देर शाम मढ़ौरा बाजार से मिर्जापुर स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार अपराधियों ने उन्हें रोक अंधाधुंध गोलियां चलाईं। गोली लगने से दीक्षित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उपप्रमुख दीक्षित पूर्व में मिर्जापुर ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं।
गुरुवार सुबह एक बार फिर आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और सड़क जाम कर दिया। हत्या के विरोध में मिर्जापुर बाजार की सभी दुकानें बंद हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण सड़क जाम से हटे। मढ़ौरा के पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मढौरा थाने में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें एक शिक्षक सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।