International

चीन में भारी बारिश के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण, पर्यटक फंसे

typhoon_saola_in_manila_foto_from_reu_erik_de_castro_20120801

नानिंग। चीन के गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं पर्यटक प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ आने से रविवार को लगभग 250 लोग फंसे हुए हैं। बिजली की आपूर्ति बाधित हुई और यांगशुओ काउंटी में कई घर ढह गए।

प्रशासन ने 61 लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से सकुशल बाहर निकाला और दो गांवों में अभी भई फंसे 250 लोगों के लिए आवश्यक राहत सामग्री भेजी जा रही है। जिनशियू याओ स्वायत्त काउंटी में 140 पर्यटक दर्शनीय स्थलों पर फंसे हुए हैं। रविवार शाम छह बजे से लगातार हो रही बारिश से कई सड़क नष्ट हो गई हैं। स्थानीय सरकार पर्यटकों को सकुशल बाहर निकलाने का काम कर रही है। मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में सोमवार और उसके बाद भी भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

=>
=>
loading...