International

जापान में मिली रक्षा बजट को मंजूरी

टोक्यो | जापान के मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शिंजो आबे की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में गुरुवार को वर्ष 2016 के लिए 5,050 अरब येन (42 अरब डॉलर) के रक्षा बजट को मंजूरी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुतााबिक, यह 96,720 अरब येन (799 अरब डॉलर) के राष्ट्रीय बजट का हिस्सा है, जो अप्रैल 2016 से प्रभावी होगा और यह चौथा मौका है, जब अबे के कार्यकाल में रक्षा बजट बढ़ाया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने इस बजट के साथ कई अत्याधुनिक उपकरणों की खरीदने की योजना बनाई है। इनमें शामिल हैं चेतावनी विमान ई-2डी, आकाश में ईंधन आपूर्ति करने वाला विमान केसी-46ए। इन विमानों के अलावा बजट में छह एफ-35ए स्टील्थ युद्धक विमान खरीदने की योजना भी बनाई गई है।

=>
=>
loading...