Regional

बिहार में पंचायत चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी

election_2

पटना। बिहार में पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। बिहार निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, पांचवें चरण के पंचायत चुनाव में राज्य के 38 जिलों के 59 प्रखंडों में 13,253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 65 18 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

इस चुनाव के तहत मतदाता तीन स्तरीय ग्रामीण प्रशासन संरचना के प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। बिहार पंचायत निर्वाचन 2016 के इस चरण में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच तथा ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी पंच के पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्रबल की तैनाती की गई है। पंचायत प्रणाली के जरिए जिला, ब्लॉक (प्रखंड) और ग्राम स्तर पर प्रतिनिधियों का चुनाव होता है। बिहार में 10 चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं, जो 30 मई को संपन्न होंगे।

=>
=>
loading...