BusinessInternationalTop News

अमेरिका ने शुल्क लगाए जाने वाले चीनी उत्पादों की प्रस्तावित सूची जारी की

वॉशिंगटन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय (यूएसटीआर) ने चीन और अमेरिकी व्यापार समूहों की कड़ी आपत्तियों के बीच उन चीनी उत्पादों की प्रस्तावित सूची जारी की है जिन पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएसटीआर कार्यालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस प्रस्तावित सूची में एयरोस्पेस, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स और मशीनरी समेत चीन से आयात किए जाने वाले करीब 1,300 उत्पादों का उल्लेख किया गया है।

वहीं, चीन ने जोर देकर कहा कि देश अपने हितों की रक्षा करने के लिए हर संभव जरूरी कदम उठाने को तैयार है।

चीन ने साथ ही यह उम्मीद जताई कि देश बातचीत और चर्चा के जरिए अमेरिका के साथ व्यापार विवादों को सही ढंग से निपटा लेगा।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मंगलवार को कहा, हम व्यापार युद्ध नहीं चाहते, लेकिन हम इससे डरते भी नहीं हैं। अगर कोई व्यापार युद्ध शुरू करना चाहता है तो हम आखिर तक लड़ेंगे।

=>
=>
loading...