National

गिलानी और मीरवाइज को हिरासत में लिया

श्रीनगर, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां शहर में मार्च निकालने के मकसद से खुद पर लगे नजरबंद प्रतिंबधों को चुनौती देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गिलानी ने अपने हैदरपोरा आवास से बाहर आने का प्रयास किया लेकिन घर के बाहर तैनात पुलिसकमयों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

दक्षिण कश्मीर में हुई तीन मुठभेड़ों में 13 आतंकियों और चार नागरिकों समेत 20 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सोमवार को गिलानी को नजरबंद किया गया था। मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हुए थे।

मीरवाइज उमर फारूक हालांकि नजरबंद प्रतिबंधों को तोड़कर निगीन में अपने आवास से बाहर निकले और शोपियां शहर की तरफ बढ़े।

पुलिस तुरंत ही उन्हें हिरासत में लेकर पास के थाने ले गई।

अलगाववादियों ने बुधवार को शोपियां शहर तक मार्च निकालने का आह्वान किया था ताकि जिले के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके। जिले के लोगों ने सुरक्षा बलों द्वारा मनमानी का आरोप लगाया था।

=>
=>
loading...