International

रूस पर सख्ती, बेहतर संबंध, दोनों चाहते हैं ट्रंप

वाशिंगटन, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के प्रति मिश्रित रवैया जाहिर किया है। उन्होंने बेहतर द्विपक्षीय संबंधों की उम्मीद करते हुए मॉस्को पर सख्ती दिखाने की बात कही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में दोपहर भोजन के दौरान तीन बाल्टिक देशों के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कहा, संभवत: रूस के लिए डोनाल्ड ट्रंप से अधिक सख्त और कोई नहीं हो सकता है।

इसी बीच ट्रंप ने कहा, हालांकि हम रूस का साथ चाहते हैं। रूस के साथ मिलना एक अच्छी बात है, बुरी बात नहीं है।

एस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया के नेताओं के साथ दिन के अंत में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है कि मैं रूसी राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन के साथ बहुत अच्छे संबंध रख सकता हूं।

अमेरिका ने एक पूर्व जासूस को जहर दिए जाने के मामले में ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी देशों के साथ मिलकर ठोस कार्रवाई करते हुए 60 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और सिएटल में रूसी वाणिज्यदूतावास बंद कर दिया, जिसके बाद से ही वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच संबंध नए निचले स्तर पर पहुंच गया।

वहीं, रूस ने भी बराबर संख्या में अमेरिकी राजनयिकों के निष्कासन और सेंट पीटर्सबर्ग में अमेरिकी वाणिज्यदूतावास को बंद करने के साथ इसका जवाब दिया।

=>
=>
loading...