Sports

स्की विश्व कप में नहीं दिखेंगे ड्रोन कैमरे

h_50766880पिनजोलो (इटली) | अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ (एफआईएस) ने आगामी स्की विश्व कप में ड्रोन कैमरा के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल हाल ही में इटली में हुई एक स्की प्रतियोगिता के दौरान एक ड्रोन क्रैश होकर आस्ट्रिया के खिलाड़ी मार्शल हिरशचेर से टकरा गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह घटना बुधवार को इटली के पर्यटन केंद्र माडोना डी कैम्पिग्लियो में स्की प्रतियोगिता के दौरान तब घटी, जब स्पर्धा को कवर करने के लिए लगाया ड्रोन कैमरा दुर्घटनावश नीचे गिर गया और हिरशेर सा जा टकराया।

पुरुषों की स्की रेस के निदेशक मार्कस वाल्डनेर ने बुधवार को कहा, “जब तक मैं जवाबदेह हूं एफआईएस ड्रोन कैमरों को प्रतिबंधित रखेगा। यह हिरशेर की किस्मत थी कि वह बच गए। मैं इस घटना से नाराज हूं।”हिरशेर को इस घटना में हालांकि कोई चोट नहीं आई और उन्होंने स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया।

=>
=>
loading...