International

जापान के माउंट शिनमोई ज्वालामुखी में फिर विस्फोट

टोक्यो, 5 अप्रैल (आईएएनएस)| जापान के क्यूशू द्वीप स्थित ज्वालामुखी माउंट शिनमोई गुरुवार को फिर भड़क उठा। यह 25 मार्च के बाद सबसे बड़ा विस्फोट है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि विस्फोट तड़के करीब 3.31 बजे हुआ।

विस्फोट से ज्वालामुखी की चट्टानें व राख हवा में 5,000 मीटर तक फैल गईं।

मौसम एजेंसी ने ज्वालामुखी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है व उन्हें सर्तक रहने को कहा है।

जेएमए ने कहा कि 25 मार्च को विस्फोट के दौरान 1,421 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी से हवा में करीब 2,100 मीटर तक धुआं और राख फैल गई थी।

=>
=>
loading...