IANS News

दर्शकों की प्रतिक्रिया सर्वाधिक महत्वपूर्ण : अभिनय देओ

मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)| इरफान खान की ‘ब्लैकमैल’ को अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे दिग्गजों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन फिल्म निर्देशक अभिनय देओ का कहना दर्शकों का निर्णय सर्वोच्च है जो उनके लिए सर्वाधिक महत्व रखता है।

फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में अभिनय के अलावा, कीर्ति कुल्हरि, अरुणोदय सिंह, अनुजा साठे, प्रद्मुम्न सिंह मल और गजराज राव जैसे कलाकार शामिल हुए।

देओ ने कहा, यह अलग तरह की फिल्म है। हमने कॉमेडी फिल्म में भी कुछ नया करने की कोशिश की है हमें उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म देखने में मजा आएगा, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया। इरफान व हमारी फिल्म एक असामान्य यात्रा के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, हमें इस फिल्म के लिए एक अविश्वसनीय प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि दर्शकों की प्रतिक्रिया सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। दोस्त हमेशा अच्छा ही कहेंगे, लेकिन फिल्म रिलीज होने पर शुक्रवार को अंतिम फैसला दर्शकों का होगा और यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

यह फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार और देव के आरडीपी मोशन पिक्च र्स द्वारा निर्मित है।

=>
=>
loading...