गया | बिहार के गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मंगलवार देर रात सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के आधार शिविर (बेस कैम्प) पर हमला कर कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, बेलागंज-श्रीपुर सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी बाबा हंस कंस्ट्रक्शन के भगवानपुर स्थित आधार शिविर पर 20-30 सशस्त्र नक्सलियों ने हमला बोल दिया और वहां खड़े 10 वाहनों में आग लगा दी।
नक्सलियों ने कार्यालय में रखे 75 हजार नगद व कागजात को भी जला दिया। आग से दो जेसीबी, तीन हाइवा, एक जीप, एक टैंक लॉरी तथा तीन बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गया के सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ़ विपिन कुमार जैन ने बुधवार को मीडिया को बताया, “नक्सलियों ने शिविर में सो रहे कुछ कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है। नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस इस घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की आशंका जताई है।” जैन ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।