InternationalOdd & Weird

4 साल के बच्चे को हुई उम्रकैद, खौफनाक हकीकत जान चौंके जज

नई दिल्ली। बचपन की बात करें तो सबसे अच्छी यादें बचपन की होती है। बचपन में हम लोगों के पास कोई टेंशन नहीं होती है। बड़े होने के बाद बचपन में लौट जाना का मन होता है, लेकिन अगर बचपन की यादें इतनी बुरी हो की वापस लौटने की बात तो छोड़ दीजिए उसको याद करने का मन भी न हो। कुछ ऐसा ही हुआ मिस्र के 4 साल के बच्चे के साथ। वो शायद ही कभी अपनी बचपन की यादों में लौटना चाहेगा।

मिस्र की अदालत ने अहमद मंसूर करनी नाम के बच्चे को उम्रकैद की सजा दे दी। अहमद की उम्र मात्र 4 साल है। अहमद का गुनाह यह था कि उसने 4 लोगो की जान ली और 8 लोगो की जान लेने की कोशिश की। उसपर पुलिस को धमकाने का जुर्म भी शामिल है।

हालांकि इस बात पर किसी को यकीन नहीं हुआ। जिससे वहां के लोगो ने इसके खिलाफ आवाज उठाई एवं उनकी काफी खिंचाई की गई और इसका एक ही कारण था कि उन्होंने इसकी सही से जांच पड़ताल नहीं की थी। बाद में जांच हुई और बच्चे को बेक़सूर पाया गया। इसको लेकर कोर्ट ने बच्चे के पिता से माफ़ी भी मांगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर कोर्ट के इस फैसले की काफी आलोचना भी की गई थी, जिसकी वजह से बच्चे को न्याय मिल सका।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH