IANS News

राष्ट्रमंडल खेल (टेटे) : पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर में शरथ-साथियान

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 11 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय जोड़ी अचंता शरथ और साथियान गणाशेखरन ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन पुरुषों की टेबिल टेनिस की युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। शरथ और साथियान ने अंतिम-32 दौर में कीरबाती की मीता तौरामोआ और ताकूआ नूआ की जोड़ी को हराया।

शरथ-साथियान की जोड़ी ने मीता और नूआ की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 11-2, 11-5, 11-6 से मात दी।

अंतिम-16 दौर में अब शरथ-साथियान की जोड़ी को श्रीलंका की जयसिंहा मुदाइंजेलगे बुवानके और राणसिंह इमेश की जोड़ी से भिड़ना होगा।

=>
=>
loading...