EntertainmentTop News

इस लड़की ने कपिल को लिखा खुला ख़त, कहा- मैं आपकी मदद करना चाहती हूं

इस लड़की ने कपिल को लिखा खुला ख़त।

जबसे कॉमेडियन कपिल शर्मा गाली-गलौच भरे ट्वीट किया है तबसे विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कपिल शर्मा ने बीते शनिवार को अपनी एक्स मैनेजर और एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस, उनकी बहन नीति सिमोस और SpotboyE के एडिटर विक्की लालवानी के खिलाफ ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद अब नीति सिमोस ने अपने ट्विटर पर कपिल के लिए खुला खत लिखा है।

इस लेटर में लिखा है कि उनकी मानसिक हालत के लिए उनकी शराब और उनके आस-पास के कुछ लोग ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने अपने लेटर के शुरुवात में लिखा है कि याद रखिए हम आपका ख्याल रखते हैं। पिछले 4-5 दिनों से कई लोग हमपर गलत इल्जाम लगा रहे हैं।

नीति ने आगे लिखा है कि इस मामले में सबसे आसान तो यही होता कि हम उसी भाषा का इस्तेमाल करते जिसका आप ने किया और हमारी लीगल टीम आपके और आपके प्रवक्ता के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजती, लेकिन ये बात आप भी जानते हैं कि आपने जो भी आरोप लगाए हैं वो आरोप न तो सच हैं और न ही आपके पास उन आरोपों का कोई सुबूत है।

नीति ने अपने लेटर में आगे लिखा, “आपने खुद को इस स्थिति से निकालने के लिए हमें मैसेज और कॉल भी किए। हमसे अच्छे ढंग से बात की ताकि हम वापस आ जाएं और आपको इस अवस्था से बाहर निकालें जहां आप फंस चुके हैं। यही नहीं पिछले महीने आप हमारे घर भी आए जहां मेरी फैमिली आपकी हालत देख कर भावुक हो गई। हम एक टीम और एक परिवार के तौर पर आपके पास वापस आने वाले थे और सब कुछ ठीक करना चाहते थे।”

उन्होंने लेटर में लिखा कि उनको यकीन है कि कपिल ने उनपर जो भी इल्जाम लगाए हैं वो शराब और कुछ लोगों के बहकावे में आकर लगाए हैं। उन्होंने लेटर में कहा कि हम आपकी बहुत फिक्र करते हैं।

कपिल को भईया कहते हुए नीति ने लिखा, “हमें आपके डिप्रेशन के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। लेकिन ये बात सिर्फ आपको पता है भईया कि हमने आपकी कितनी मदद की और पिछले एक साल से कर रहे हैं।”

लेटर में उन्होंने कपिल से गुजारिश की है कि वो सबके सामने आएं। उन्होंने ये भी लिखा कि हम न ही इस पर कोई रिएक्शन देंगे और न ही कपिल के ट्वीट्स को मानेंगे क्योंकि वो नहीं जानती की कपिल किस मानसिक अवस्था में हैं। नीति ने लिखा है कि वो कपिल से मिलना चाहती हैं और उनकी मदद करना चाहती हैं। लेकिन उनका कहना है कि वो मीडिया, पुलिस और लीगल टीम की मौजूदगी में ही मुलाकात करेंगी ताकि फिर से कोई इल्जाम न लगा दिया जाए। मुलाकात के लिए नीति ने एक शर्त भी रखी। उन्होंने लिखा है, “आप बस शराब के नशे में न आएं।”

लेटर के आखिल में नीति ने लिखा, “हमें लगता है कि इस वक्त आपकी मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि आप फैसला सुनाए और इल्जाम लगाएं। बस आपके आस पास के ‘दोस्त’ आपको बहका रहे हैं। जैसा कि आप पिछले महीने कहते हुए रो रहे थे कि आप फंस चुके हैं। हमें आपकी मदद करने दें क्योंकि हम आपसे प्यार करते हैं और सच में चाहते हैं कि आप खुश रहें।”

=>
=>
loading...
Vineet Bajpai
the authorVineet Bajpai
Senior Reporter & Copy Editor