National

बंगाल में नौका हादसा में 20 लोग लापता

BOAT2_0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में शनिवार रात को गंगा नदी में एक नौका के पलटने से 20 लोग लापता हो गए। पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को कहा कि लोगों ने बचाव कार्यो में देरी का आरोप लगाते हुए उत्पात किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बर्दवान के काल्ना घाट से नदिया जिले के शांतिपुर जा रही नौका शनिवार रात को गंगा नदी में पलट गई। इसमें क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

इस दुर्घटना के बाद नौका में सवार 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर बचाव एवं तलाशी अभियानों में देरी का आरोप लगाते हुए काल्ना घाट पर उत्पात शुरू कर दिया। उन्होंने कई नौकाओं में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। पुलिस अधिकारी ने बचाव कार्यो में जानबूझकर देरी करने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वे बचाव अभियान शुरू करने के लिए आपदा प्रबंधन समूह के कर्मियों के आने का इंतजार कर रहे थे।

=>
=>
loading...