IANS News

राष्ट्रमंडल खेल (स्कवॉश) : विक्रम-रमित पुरुष युगल के अगले दौर में

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 12 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत के विक्रम मल्होत्रा और रमित टंडन ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को टेबल टेनिस के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

क्वार्टर फाइनल में जाने के लिए इस जोड़ी को हालांकि मुकाबला नहीं करना पड़ा क्योंकि इनकी विपक्षी जोड़ी सियेरा लियोने के अर्नेस्ट जोम्बला और युसिफ मानसारे ने इन्हें वॉक ओवर दे दिया।

विक्रम और रमित क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वार्टर फाइनल में क्रिस बीनि और लुइस वाल्टर्स की जोड़ी से गुरुवार को ही भिड़ेंगे।

=>
=>
loading...