IANS News

ट्रंप ने बंगाली समुदाय को नववर्ष की बधाई दी

न्यूयॉर्क, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में बसे बंगाली समुदाय के लोगों को उनके नववर्ष की बधाई दी है।

देश के कार्यकारी सचिव जॉन सुलिवान ने गुरुवार को एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिकी लोगों की ओर से, मैं दुनियाभर में बसे बंगाली समुदाय के लोगों को खुशियों से भरपूर नए साल की शुभकामना देता हूं।

उन्होंने कहा, इस महत्वपूर्ण दिन को हम बांग्लादेश, भारत और दुनियाभर के बंगालियों के साथ मनाते हैं, जो नए साल के आगमन के जश्न को मनाने के लिए आज के दिन साथ जुटते हैं।

जॉन ने कहा, पोहेला बोईशाख, सभी धर्मो और मान्यताओं वाले उन लोगों के लिए अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और सुंदर परेड, नृत्य के साथ जश्न मनाने का मौका है, जो मातृभाषा के रूप में बांग्ला बोलते हैं।

जॉन ने कहा कि वह इस अवसर पर अमेरिका में रह रहे बांग्लादेशियों का आभार जताते हैं, जिन्होंने देश (अमेरिका) की अर्थव्यवस्था और संस्कृति में महान योगदान दिया है।

=>
=>
loading...