IANS News

बीबर ने मॉडल बास्किन संग साइकिल चलाने का लुत्फ उठाया

लॉस एंजेलिस, 13 अप्रैल (आईएएनएस)| गायक जस्टिन बीबर ने मॉडल बास्किन चैंपियन के साथ साइकिल चलाने का लुत्फ उठाया, जिन्हें उनकी नई प्रेमिका बताया जा रहा है। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, बीबर ने गुरुवार सुबह बेवर्ली हिल्स में सोलसाइकिल क्लास में हिस्सा लिया।

उन्होंने ग्रे स्वेटशर्ट पहली थी, स्वेटर हुडी के साथ गायक नेवी ब्लू बेसबॉल कैप में दिखे।

इस गहन वर्कआउट सेशन में वह चटख लाल रंग की बास्केटबॉल शॉर्ट्स के साथ में नजर आए।

वहीं 22 वर्षीया मॉडल बास्किन चैंपियन पाम प्रिंट की लेगिंग्स और पिंक स्लिपर्स में दिखीं।

=>
=>
loading...