Business

बंधन बैंक को 275 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

Bandhanbanklogo

कोलकाता | बंधन बैंक को वित्त वर्ष 2015-16 के सात महीने और सात दिन में 275 करोड़ रुपये से अधिक शुद्ध लाभ हुआ। बैंक की कुल आय 1,082 करोड़ रुपये रही और शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 932.72 करोड़ रुपये रही।कोलकाता के इस निजी बैंक का संचालन अगस्त 2015 में शुरू हुआ था। बैंक ने इस दौरान 15,493.97 करोड़ रुपये ऋण दिए, जिसमें से सिर्फ 156 करोड़ रुपये ऋण ही गैर-सूक्ष्म क्षेत्र में दिए गए।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्र शेखर घोष ने कहा, “प्रौद्योगिकी, अवसंरचना और नए कर्मचारियों पर खर्च करने के बावजूद बैंक ने शानदार शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो संतोषजनक और उत्साहवर्धक है।” बैंक ने मार्च अंत तक कुल 12,088.75 करोड़ जमा हासिल की है और उसके जमाकर्ता ग्राहकों की संख्या 80 लाख से अधिक है। घोष ने कहा, “मार्च 2017 तक हम ऋण और जमा में 30 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं।”

=>
=>
loading...