International

साढ़े चार वर्ष से जारी संघर्ष के बाद शांति वार्ता के लिए तैयार सीरिया

 सीरिया की सरकार साढ़े चार साल से चल रहे संघर्ष का समाधान तलाशने के लिए संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में शांति वार्ता में शामिल होने के लिए तैयार हो गई है। सीरिया के विदेश मंत्री वालिद मुअल्लम का कहना है कि विपक्षी प्रतिनिधिमंडल की सूची मिलते ही सीरिया की सरकार वार्ता के लिए तैयार हो जाएगी.

सीरिया की सरकार से लड़ रहे विपक्षी दल और उनका समर्थन कर रहे पश्चिमी देशों को इस बात पर सहमति बनानी है कि विद्रोहियों के किस गुट को ‘चरमपंथी’ घोषित किया और वार्ता से दूर रखा जाए. संयुक्त राष्ट्र जिनेवा में अगले महीने इस शांति वार्ता का आयोजन कराने की कोशिश कर रहा है.

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ मार्च 2011 में बग़ावत की शुरुआत से अब तक ढाई लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. संघर्ष की वजह से एक करोड़ से अधिक लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं.

=>
=>
loading...