NationalTop News

खुशखबरीः यह पोर्टल आपको बताएगा सबसे सस्ता टैरिफ प्लान

पोर्टलसाभार इंटरनेट
नई दिल्ली। अगर आपको भी अपने मोबाइल में टैरिफ प्लान जानने में परेशानी होती है तो खबर आपके लिए है। ग्राहकों की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए टेलीकॉम रेगूलेटरी ने एक पोर्टल लांच किया है जिससे लोग महज एक क्लिक से अपने फोन का टैरिफ प्लान जान सकेंगे।
पोर्टल
साभार इंटरनेट

रेगूलेटरी ने कहा, “ट्राई की वेबसाइट (http://tariff.trai.gov.in) पर विभिन्न टैरिफ प्लान्स और अन्य टैरिफ की जानकारी डाउनलोड किए जानेवाले फार्मेट में दी जाती है, जो आसानी से उपलब्ध है। इस प्लेटफार्म से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि अन्य ग्राहक तुलना करके टैरिफ प्लान चुन सकेगा।”

पोर्टल
साभार इंटरनेट

इस पोर्टल की खास बात यह है कि इसपर ग्राहक अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। जिसे ध्यान में रखकर पोर्टल में भविष्य में सुधार किया जा सके। यह एक बीटा साइट है। इस वेबसाइट पर ग्राहक मोबाइल, लैंडलाइन, प्रीपेड, पोस्टपेड, सर्किलवाइज़ और ऑपरेटर्स का चुनाव करके सभी तरह के टैरिफ, प्लान वाउचर, एसटीवी, टॉप अप, प्रोमो, वीएएस की जानकारी ले सकते हैं।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique