International

इक्वाडोर: दोबारा 6.8 तीव्रता का भूकंप

download

क्वीटो। पश्चिमी इक्वाडोर में बुधवार तड़के आए भूकंप के बाद दोबारा झटके महसूस किए गए। झटकों की तीव्रता पहले आए भूकंप की तरह ही रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जियोफिजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इक्वाडोर की ओर से कहा गया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 11.46 बजे जीएमटी) महसूस किए गए। इनका केंद्र भूतल में 6.2 किलोमीटर नीचे एस्मेरेल्डास प्रांत में रहा।

भूकंप से राजधानी क्वीटो सहित देश के कई हिस्सों में कोहराम मच गया, जहां लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। इंस्टीट्यूट की ओर से कहा गया कि इससे पूर्व बुधवार तड़के स्थानीय समयानुसार 02.57 बजे (07.57 जीएमटी) भी पश्चिमी इक्वाडोर के इसकी इलाके में भूकंप आया था। उधर, अमेरिकी जियोग्राफिकल सर्वे की ओर से कहा गया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई और इसका केंद्र रोजा जराते से करीब 34 किलोमीटर व एस्मेरेल्डास प्रांत से 60 किलोमीटर दूर जमीनतल में करीब 10 किलोमीटर नीचे था।

=>
=>
loading...