International

बान की-मून का कोलंबिया यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों से विशेष अनुरोध

64310-ban

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बुधवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के नए स्नातकों से जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने का अनुरोध किया और आग्रह किया कि वे एक ऐसे विश्व का निर्माण करने में अपने जुनून व जोश का उपयोग करें, जिसमें सभी लोग शांति व गरिमा का आनंद लें।

बान की-मून ने न्यूयॉर्क में कोबंलिया यूनिवर्सिटी के शुभारंभ समारोह में कहा, “हम जिन खतरों व जोखिमों का सामना कर रहे हैं, उनके बावजूद यह याद रखना चाहिए कि आप एक चमत्कारिक अवसर के युग में स्नातक कर रहे हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को जलवायु परीक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नये स्नातक उन राजनेताओं को कतई वोट न करें, जो समस्या से मुंह फेरते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से ऐसे उत्पाद न खरीदने की अपील की, जो टिकाऊ नहीं हैं।

 
=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar