Uttar Pradesh

अजेय बने डी-9 के सरगना धर्मेन्द्र सिंह को गोरखपुर में एसटीएफ ने मार गिराया

gun-shooting

मऊ। अपराध जगत में अजेय बने डी-9 का सरगना और डीजीपी स्तर का दो लाख का इनामिया कुख्यात बदमाश धर्मेन्द्र सिंह एसटीएफ व पुलिस की टीम ने गुरूवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया। आई जोन एसके भगत के मुताबिक दुर्दांत अपराधी की विभिन्न स्रोतों से रैकिंग करके सफलता मिली है। इसमें मऊ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा की टीम का सराहनिय योगदान रहा है। मऊ के चिरैयाकोट व्यापारी विनोद सेठ व बढ़ुआ गोदाम का दवा व्यवसायी घूरा गुप्ता की हत्या रंगदारी के चलते हुयी थी।

जबकि अभी कुछ दिन पूर्व ही गोरखपुर के बड़हलगंज के चार चिकित्सकों से धर्मेन्द्र सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी गयी थी। मामले को लेकर शासन से लगायत डीजीपी, आईजी, एसटीएफ व मऊ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के सहयोग से डी-9 के सरगना पर बड़ी कामयाबी मिली है। इसको लेकर व्यापारी, चिकित्सक, ठेकेदार, शिक्षा व्यवसायी में बेहद खुशी है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक अपराधियों को संरक्षण देने बाले नेताओं व सफेदपोश लोगों को चिन्हित किया जायेगा।

=>
=>
loading...