IANS News

दिल्ली डायनामोज ने 29 युवा खिलाड़ियों का चयन किया

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब दिल्ली डायनामोज (डीडी) ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को समाप्त हुए दो दिवसीय ट्रायल के बाद अपनी विभिन्न आयु वर्ग की टीमों के लिए 29 युवा खिलाड़ियों का चयन किया। इस ट्रायल में कुल 1700 युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

यह ट्रायल अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-18 टीमों के लिए कराया गया था।

चुने गए 29 खिलाड़ियों को अब अपने आयु वर्ग की टीम में खेलने और अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

ट्रायल में 11 से 17 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस ट्रायल के दौरान क्लब के कोच और एसपायर अकादमी के कोच भी मौजूद थे।

=>
=>
loading...