IANS News

लीबिया में झड़प, 2 की मौत

त्रिपोली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| लीबिया के बेनगाजी में गृह मंत्रालय के सुरक्षाकर्मी और सेना के बीच झड़प में सेना के कैप्टन और एक नागरिक की मौत हो गई। सैन्य सूत्र के मुताबिक, दोनों पक्ष प्रशासन के वफादार हैं।

सूत्र ने रविवार को सिन्हुआ को बताया कि कुछ आपराधिक मामलों को लेकर यह झड़प कई घंटों तक चली, जिसमें सेना की बटालियन का कैप्टन और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई।

लीबिया में 2011 में पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के तख्तापलट के साथ शुरू हुई बगावत के बाद से अशांति के दौर से गुजर रहा है।

=>
=>
loading...