IANS News

‘गली बॉय’ के लिए रणवीर ने जोया अख्तर का जताया आभार

मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| अभिनेता रणवीर सिंह जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ की शूटिंग पूरी की है, उन्होंने फिल्म से जुड़े अनोखे व अविस्मरणीय अनुभव के लिए निर्देशक जोया अख्तर का आभार जताया है।

रणवीर ने रविवार रात जोया के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और अविस्मरणीय अनुभव के लिए उनका आभार जताया।

रणवीर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, मैं आपको प्यार करता हूं जोया-अख्तर। ‘गली बॉय’ में अनोखे और अविस्मरणीय अनुभव के लिए आपका धन्यवाद।

फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट भी हैं। यह पहली फिल्म है जिसमें आलिया और रणवीर की जोड़ी साथ नजर आएगी।

फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है।

यह 2019 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी।

=>
=>
loading...