IANS News

नाणार रिफाइनरी गुजरात ले जाने की भाजपा को शिवसेना की चुनौती

रत्नागिरि, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रस्तावित नाणार रिफाइनरी को पर्यावरण संवेदी महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र से गुजरात ले जाने की चुनौती दी। यहां नाणार गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, वे यह कहकर हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं कि परियोजना गुजरात चली जाएगी। आप इसे गुजरात ले जाना चाहते हैं तो ले जाइए। हम आपको कोंकण को विकास के नाम पर नष्ट करने नहीं देंगे। कोंकण को गुजरात नहीं बनने दिया जाएगा।

गांव में 3,000 अरब रुपये की दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत तेल रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स परियोजना प्रस्तावित है, जिसकी शोधन क्षमता 600 करोड़ टन है। यह रिफाइनरी यहां सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको के सहयोग से स्थापित की जाएगी।

उन्होंने नाणार और आसपास के इलाके के लोगों से परियोजना के लिए एक इंच भी जमीन नहीं देने की अपील की।

=>
=>
loading...