International

पाकिस्तान: अलकायदा सरगना ढेर

download (3)

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के पूर्वी मुल्तान शहर में पुलिस की ओर से चलाए गए सशस्त्र अभियान में आतंकवादी संगठन अलकायदा का देश का सरगना तैयब नवाज उर्फ हाफिज अब्दुल मतीन मार गिराया गया। ‘डॉन’ के अनुसार, पुलिस ने गुरुवार रात को मुल्तान की नदी के किनारे संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया, जिसमें अलकायदा कमांडर अपने सात अन्य साथियों के साथ मारा गया। पुलिस का कहना है कि जब उन्होंने हमला किया, उस समय आतंकवादी शहर के एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में हमला करने की साजिश कर रहे थे।

मारे गए आतंकवादियों के शवों को जांच और पोस्टमार्टम के लिए मुल्तान के निश्तार अस्पताल ले जाया गया है, जहां मतीन की पहचान की गई। मतीन डेरा इस्माइल खान क्षेत्र का निवासी है। वह एक वरिष्ठ सेना के अधिकारी और चार दिसंबर 2009 को पूर्वी पंजाब प्रांत में परेड लेन पर बमबारी के मामले में वांछित (वांटेड) था। इस हमले में 36 लोगों की मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...