International

दक्षिण चीन: भारी बारिश, 8 की मौत

0023ae82cb0c135334680a

गुआंग्झू। दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में मूसलाधार बारिश की वजह से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यह देश में पिछले 200 वर्षो की सर्वाधिक तेज बारिश है। प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा राहत मुख्यालयों के मुताबिक, माओमिंग की काउंटी शिन्यी में सिर्फ छह घंटों में ही 429.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस वजह से शिन्यी में आठ लोगों के मरने जबकि चार के लापता होने की खबर है।

प्रांतीय नागरिक मामलों के विभाग ने शिन्यी में दूसरी उच्चतम आपात स्थिति की घोषणा करते हुए आपदा राहत टीमों को भेजा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्रियां भेजी गई हैं, जिसमें 200 टेंट और 10 टन चावल शामिल है। तूफान शनिवार दोपहर को शुरू हुआ और शाम को थम गया, लेकिन स्थानीय प्रशासन का कहना है ने पहाड़ी क्षेत्रों में आपदाओं को लेकर चेतावनी जारी की है।

=>
=>
loading...